पिछले कई दिनों से WhatsApp पर ग्रुप कॉल के लिए मेंबर्स की संख्या बढ़ाने की खबर आ रही थी। आखिरकार कंपनी ने अपने यूजर्स को यह तोहफा दे भी दिया है। Facebook के मालकाना हक वाली WhatsApp ने मंगलवार को ग्रुप वीडियो व वॉयस कॉल करने वाले मेंबर्स की संख्या दोगुनी कर दी है। इसके बाद अब 4 की बजाय 8 लोग एक साथ इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। हालांकि, इसके लिए उन्हें iPhone व Android के WhatsApp वर्जन को अपडेट करना होगा।
WhatsApp की तरफ से जारी बयान के अनुसार, 'लिखित संदेश की तरह ये कॉल भी पूरी तरह सुरक्षित हैं। हमने ग्रुप कॉलिंग सुविधा को इस प्रकार डेवलप किया है, जिससे इसका लाभ ज्यादा से ज्यादा यूजर उठा सकें।'
कोरोना संक्रमण की महामारी और शारीरिक दूरी के इस दौर में लोग WhatsApp व अन्य प्लेटफॉर्म के जरिए वीडियो और वॉयस कॉलिंग कर रहे हैं। फेसबुक ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि उसके मैसेंजर रूम के जरिए 50 लोग एक साथ ग्रुप वीडियो कॉल कर सकते हैं।
कंपनी का कहना है कि पिछले एक महीने से ज्यादा समय से लोग प्रति दिन 15 अरब मिनट WhatsApp पर बिता रहे हैं। यह सामान्य दिनों के मुकाबले अधिक है। रोजाना 70 करोड़ लोग मैसेंजर और WhatsApp कॉलिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं।
ऐसे कर सकते हैं यूज
- WhatsApp की इस सर्विस का फायदा लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में इसका लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा
- आप जिन भी लोगों से एक साथ बात करना चाहते हैं, चाहें तो उनका अलग ग्रुप बना लें जिससे ज्यादा आसानी होगी।
इसके बाद इस ग्रुप को खोलते ही ऊपर की तरफ वीडियो कॉल के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां क्लिक करते ही वीडियो कॉल शुरू हो जाएगा
- इसी तरह आप पहले से बने हुए ग्रुप में कॉल करना चाहते हैं तो उस ग्रुप को खोलें और उसमें जिन 8 लोगों को वीडियो या वॉइस कॉल करना हैं उन्हें एड कर लें।